logo

लाठीचार्ज में युवक की मौत के बाद आज बोकारो बंद का ऐलान

jlkm1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बीएसएल में रोजगार की मांग को लेकर गुरूवार को हुए लाठीचार्ज में प्रेम महतो की मौत के बाद शुक्रवार यानि आज बोकारो बंद का ऐलान किया गया है। जेएलकेएम के सुप्रीमो जयराम महतो ने शुक्रवार को बोकारो बंद की घोषणा की है। युवक की मौत के बाद बोकारो पहुंचने पर जयराम महतो और स्थानीय विधायक श्वेता सिंह के बीच टकराव देखने को मिला। श्वेता सिंह और जयराम महतो के समर्थक आपस में उलझ गये। इस नोकझोंक में जयराम महतो के स्कार्पियों का बोर्ड टूट गया था। श्वेता सिंह और उनके समर्थकों का कहना था कि ये उनका विधानसभा क्षेत्र नहीं है यहां वो राजनीति नहीं करें, जबकि जयराम महतो का कहना था कि वो जेएलकेएम पार्टी के सुप्रीमो के तौर पर यहां आये है, लोकसभा चुनाव में बोकारो में उन्हे 40 हजार वोट मिले थे। इसलिए यहां लोगों का दुख बांटने आये है। 


क्या है मामला?
बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विस्थापितों के लिए सीधे रोजगार या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले दर्जनों विस्थापित अपनी माताओं, पत्नियों और बच्चों समेत स्टील भवन गेट पर पहुंच गए। उन्होंने बीएस सिटी थाना क्षेत्र में स्टील भवन के मुख्य गेट को जाम कर दिया। उन्होंने प्लांट में जाने वाले मजदूरों समेत सड़क से गुजरने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोक दिया।
इस बीच पूरे दिन सीआईएसएफ, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और नोकझोंक की स्थिति बनी रही। विस्थापितों ने बैरिकेडिंग तोड़कर स्टील भवन में घुसने की कोशिश की। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे पहले विस्थापितों ने उन पर लाठी से प्रहार कर दिया। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। कुछ देर के लिए स्थिति शांत हो गई।


कुछ देर बाद फिर से विस्थापितों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने फिर बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज किया। घटना में एक विस्थापित प्रेम महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए बीजीएच ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद विस्थापितों ने बीजीएच में प्रदर्शन किया और बीजीएच का गेट जाम कर दिया।