logo

महिला का वेश धारण कर लड़के ने की आत्महत्या, वजह हैरान करने वाली

सदतो2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के डूमर टोली गांव में एक नौंवी कक्षा के छात्र ने महिला का वेश धारण कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार को की है। बताया जा रहा है कि परिवार वाले खेतों में काम करने गए थे उसी वक्त छात्र ने यह कदम उठाया। छात्र दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र का नाम नीरज था। 


छात्र की मां जब खेतों से वापस आई, तो उन्होंने उसे बुलाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद था। चिंतित होकर, उन्होंने गांव वालों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। छात्र पंखे से लटका हुआ था। उसने महिलाओं के कपड़े, जैसे साड़ी, चूड़ियां और झुमके पहन रखे थे। इस घटना की सूचना तुरंत कैरो थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल, लोहरदगा भेज दिया गया। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग छात्र के इस कदम के पीछे के कारणों को समझने की कोशिश कर रहे हैं।