पलामू
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शिक्षा विभाग के बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) कार्यालय भवन में तैनात गार्ड की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामदेव ठाकुर के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, उनका शव बीआरसी भवन की छत से बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस घटना से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।