द फॉलोअप डेस्क
बोकारो स्टील सिटी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीएसएल के महाप्रबंधक (GM) विनय सिंह के 85 वर्षीय पिता कलिका राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनका शव को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आवास संख्या 192ए से बरामद हुआ। मृतक का शरीर निर्वस्त्र था और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि लोहे की रॉड या लाठी से सिर पर हमला कर उनकी जान ली गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी सिटी आलोक रंजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होता है। सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। मौके पर डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया, जिन्होंने सबूत इकट्ठा किए।
पुलिस को जानकारी मिली है कि घटना के वक्त कलिका राय घर में अकेले थे। आसपास सीसीटीवी कैमरे की तलाश की गई, लेकिन कोई कैमरा नहीं मिला जिससे जांच में बाधा आ रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बेटे हैं, जिनमें से एक लोहांचल में, दूसरा सेक्टर-6 के मालती रेजिडेंसी में परिवार के साथ रहता है, जबकि तीसरा बेटा किसी शैक्षणिक कार्य से शहर से बाहर गया हुआ था। स्थानीय लोग कलिका राय को शांत और समाजप्रिय व्यक्ति के रूप में जानते थे। इस जघन्य हत्याकांड से इलाके में खौफ और तनाव का माहौल है। पुलिस ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है और हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।