logo

लातेहार में वाहन चेकिंग के दौरान मिला नोटों का बंडल, इतने लाख रुपये बरामद

bundle.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं। ऐसे में वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाई गई है। जगह-जगह पर पुलिस द्वार वाहन चेक किया जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र स्थित चेकनाका  में वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से नोटों का बंडल प्राप्त हुआ। उन नोटों ने बंडल में कुल 21 लाख 95 हज़ार रुपये थे।

 

पुलिस कार में सवार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये पैसे को कहां ले जाए जा रहे थे। एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने पैसे बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कई स्थानों पर चेकनाका लगाया गया है।

 

बारियातू थाना क्षेत्र स्थित इंटरडिस्ट्रिक चेकनाका से रुपये बरामद किये गये हैं। आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि लोकसभी चुनाव 2024 को देखते हुए विभिन्न राज्यों से प्रवेश करने वाली छोटी-बड़े वाहनों को चेक किया जा रहा है। 

Tags - Latehar newslatehar jharkhand jharkhand recent news lateharlatehar ki khabarBundle of notes latehar