रांची:
क्या ईडी के कार्यालय (ED Office) में धुलाई रूम है। क्या ईडी के अधिकारी धुलाई करके शातिरों से भ्रष्टाचार के गहरे राज उगलवाते हैं। क्या ईडी वाकई धुलाई रूम में भ्रष्टाचारियों की खास खातिरदारी करते हैं। आखिर क्या है ईडी की धुलाई रूम का राज। मनी लाउंड्रिंग केस में जेल में बंद पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार (CA Suman Kumar) ने ये आरोप लगाया है कि ईडी के अधिकारी कार्यालय में बने धुलाई रूम में ले जाकर पिटाई करते हैं।
सीए सुमन कुमार ने क्या आरोप लगाये!
कोर्ट में दाखिल एक शपथ पत्र में सीए सुमन कुमार ने आरोप लगाया है कि ईडी उसपर पूजा सिंघल (Pooja Singhal) और राज्य के कई शीर्ष राजनेताओं का नाम लेने का दबाव बना रही थी। उसने दावा किया कि ईडी की बात नहीं मानने पर एक अधिकारी ने कहा। ये ऐसे नहीं मानेगा। ऑफिस लेकर चलो। धुलाई रूम में इससे लिखवाएंगे। सीए सुमन के मुताबिक धुलाई रूम दरअसल, ईडी का टॉर्चर रूम है। उसमें सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। उस रूम में ले जाकर ईडी के अधिकारी पीटते हैं। दबाव बनाते हैं।
सुमन का दावा है कि धुलाई रूम में पीटने के बाद ईडी के अधिकारी सीसीटीवी लगे हुए पूछताछ वाले कमरे में लाते हैं और बयान लेते हैं। सीए सुमन कुमार ने पीएमएएल के विशेष न्यायाधीश की अदालत में शपथ पत्र के जरिये ईडी पर ये आरोप लगाया है।
मनी लाउंड्रिंग केस में कई लोगों से पूछताछ
गौरतलब है कि ईडी मनरेगा घोटाला और मनी लाउंड्रिंग केस में अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। ईडी, निलंबित खान सचिव पूजा सिंघल से 15 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से भी पूछताछ की है।
सीए सुमन कुमार सिंह से भी लंबी पूछताछ हुई है। बच्चू यादव, रवि केजरीवाल, प्रेम प्रकाश, दाहू यादव और अब पंकज मिश्रा से ईडी ने लंबी पूछताछ की है। उपरोक्त सभी लोगों में से केवल सीए सुमन कुमार ने ही ईडी कार्यालय में धुलाई रूम का जिक्र किया है।
सवाल है कि इतने लोगों से पूछताछ में क्या केवल सुमन कुमार के लिए ही धुलाई रूम का इस्तेमाल किया गया। राज तो सबसे उगलवाना है। केवल सुमन कुमार को ही धुलाई रूम में ले जाया गया या और लोगों को भी।
अपने बयान से पलट गया है सीए सुमन कुमार!
दरअसल, ईडी द्वारा शुरुआती पूछताछ में अपने घर से बरामद करोड़ों की रकम का अधिकांश हिस्सा पूजा सिंघल के होने का दावा करने वाला सीए सुमर कुमार अब पलट गया है। उसका कहना है कि उसके घर से बरामद 17 करोड़ 79 लाख रुपये उसका और उसके क्लाइंट्स का है। उसका दावा है कि उसके 100 से ज्यादा क्लाइंट हैं और 100 करोड़ रुपये का वार्षिक पोर्टफोलियो है।
सीए सुमन कुमार ने शपथ पत्र में ये भी आरोप लगाया है कि ईडी के अधिकारियों ने घर में भी उसको पीटा। अब ईडी कार्यालय में धुलाई रूम का राज क्या है। ये या तो ईडी जानती है या सुमन कुमार। सवाल है कि केवल सुमन कुमार ने ही धुलाई रूम का जिक्र क्यों किया। पूछताछ तो तकरीबन 1 दर्जन लोगों से हुई है। बाकियों ने धुलाई रूम की बात क्यों नहीं बताई।