logo

Ranchi : JPSC से बाहर हुए अभ्यर्थियों ने की बाबूलाल मरांडी से मुलाकात, सदन में मुद्दा उठाने का किया आग्रह

JPSC_BABU.jpg

रांचीः
जेपीएससी ने संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है, नये रिजल्ट में कई छात्र बाहर हो गये है। हटाए गए छात्रों ने बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की  और इस मुद्दे को सदन में उठाने का आग्रह किया है। छात्रों का आरोप है कि खुद को एसटी एससी का हिमायती बताने वाली  सरकार ने जानबूझकर ऐसा किया है। जिसमें रिजर्व कैटेगरी के छात्र को बाहर कर दिया गया है। 

 


परीक्षा की अनुमति मिले 
छात्रों की मांग है कि मेंस का एग्जाम देने की अनुमति मिले। छात्रों ने यह भी कहा है कि अगर जेपीएससी ऐसा नहीं करती तो वह सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। बता दें कि जेपीएससी ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए कोर्ट से अनुमति मांगी थी कि वह फिर से नया रिजल्ट जारी करना चाहती है, जिसपर कोर्ट ने सहमति जता दी थी