द फॉलोअप डेस्क
लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक शादी समारोह से लौट रही बारातियों की गाड़ी सेन्हा कब्रिस्तान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।
हादसा उस समय हुआ जब बाराती पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो से वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक विशाल बरगद के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मदद करते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल, लोहरदगा पहुंचाया। इलाज के दौरान एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।