द फॉलोअप डेस्कः
JPSC की प्रारंभिक परीक्षा का विरोध करना परीक्षार्थियों को महंगा पड़ गया। दरअसल चतरा के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज के प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद ने सदर थाना में 43 अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज करायी है। अभ्यर्थियों पर परीक्षा को बाधित करने, विधि-व्यवस्था भंग करने, परीक्षा का बहिष्कार करने व हंगामा खड़ा कर शांति भंग करने का आरोप है।
आगे की कार्रवाई जारी
प्रिंसिपल ने बताया कि 17 मार्च को जेपीएससी की परीक्षाथी। इसमें सभी मानक शर्तों को पूरा करते हुए प्रश्न पत्र का पैकेट खोला गया था। लेकिन 43 अभ्यर्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि रविवार को पीटी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने खूब बवाल किया था।
रविवार को भी केस दर्ज हुआ था
उधर जनजातीय संध्या (डिग्री) महाविद्यालय मिहिजाम में जेपीएससी (पीटी) की परीक्षा बाधित करना एवं सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में रविवार को मिहिजाम थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। जहां पहला मामला जनजातीय संध्या (डिग्री) महाविद्यालय में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी के लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया है। वहीं बिनीत कुमार (रौल नंबर-23285718) सहित 50 अज्ञात के विरूद्ध मिहिजाम थाना कांड संख्या-20/2024 के तहत भादवि की धारा 143/188/353/379/454/504/120 (बी) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
इधर दूसरा मामला करमाटांड़ सीओ रामप्रवेश कुमार के लिखित शिकायत पर मिहिजाम थाना कांड संख्या-21/24 के तहत भादवि की धारा 143/188/353/379/454/504/120 (बी) के अंतर्गत 20 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें विष्णु कुमार रवानी, विष्णु कुमार रावत, विरेन्द्र वर्मा, चुदन कुमार, चंदन कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, चंदन कुमार रवानी, चंदन कुमार रवानी, चंदन कुमार रावत, चंदन कुमार दास, चंदन कुमार भारद्वाज, चंदन कुमार, शामिल है।