logo

खेल घोटाला मामला : पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास पर सीबीआई की रेड

bndu.jpg

रांचीः

सीबीआई ने झारखंड में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी है. गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास पर पहुंची है, जहां उनके करीबियों से पूछताछ हो रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार बंधु तिर्की दिल्ली में हैं.


28.38 करोड़ रुपये का है राष्ट्रीय खेल घोटाला

34वें राष्ट्रीय खेल के दौरान हुआ यह घोटाला 28.38 करोड़ रुपये का है. उच्च न्यायालय में पीआइएल दायर कर आयोजन समिति के पदाधिकारियों सहित कई अन्य पर घोटाला करने का आरोप लगा था. कहा गया है कि राष्ट्रीय खेलों के लिए खेलगांव कॉम्प्लेक्स के निर्माण के साथ ही खेल सामग्री की खरीदारी की गयी थी.

 

बंधु की मुश्किलें नहीं हो रही है कम

मांडर विधायक बंधु तिर्की की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में CBI कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई थी. जिसके कारण उनकी विधायकी भी समाप्त हो चुकी है. इस संबंध में बीते 8 अप्रैल को ही झारखंड विधानसभा ने अधिसूचना जारी कर दी थी.