द फॉलोअप डेस्कः
CBSE ने आज 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल लगभग 16.9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। अपने परिणामों की जांच करते समय, अपना रोल नंबर और अन्य विवरण सही ढंग से दर्ज करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अपने स्कोर की जांच करने के लिए कई उपकरणों का उपयोग करने से बचें, क्योंकि इससे त्रुटियां हो सकती है। अपना एडमिट कार्ड संभाल कर रखें।
रिजल्ट चेक करने का तरीका
सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
फिर सीबीएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
लड़कियों ने मारी बाजी
कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यह पिछले साल से 5 प्रतिशत कम है। त्रिवेन्द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। बता दें कि लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर है। छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से 6% बेहतर रहा है। लड़कों का रिजल्ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का रिजल्ट 90.68 प्रतिशत है।
ऐसे मिलेगा डॉक्यूमेंट्स
सीबीएसई ने नोटिस जारी कर कहा है कि स्टूडेंट्स सिक्योरिटी पिन के जरिए डिजिलॉकर ऐप से अपने डॉक्यूमेंट्स (मार्कशीट कम सर्टिफिकेट) डाउनलोड कर सकेंगे। ये सिक्योरिटी पिन उन्हें स्कूलों से रिजल्ट के बाद मिलेगा। बोर्ड पहले स्कूलों को सिक्योरिटी पिन देगा। गौरतलब है कि इस बार सीबीएसई 10वीं, 12वीं के कुल 38,83,710 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। दसवीं की परीक्षा में 21, 86, 940 स्टूडेंट्स और 12वीं की परी 16,96,770 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। इस साल सीबीएसई ने 15 फरवरी से 21 मार्च तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं ली थीं जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक हुई थीं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT