द फॉलोअप डेस्कः
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं। अगर वेबसाइट काम ना करे तो डिजिलॉकर और एसएमएस पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च तक 7240 केंद्रों पर किया गया था। इस साल सीबीएसई परीक्षा के लिए कुल 38, 83,710 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से कक्षा 10वीं परीक्षा में 21,86,940 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बता दें कि लड़कियों का प्रदर्शन लड़को के मुकाबले बेहतर रहा है। 94.25% लड़कियां, तो 92.72% लड़कों ने परीक्षा पास की है। लड़कियां 1.98% ज्यादा पास हुईं हैं। गौरतलब है कि त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.91% पास परसेंटेज के साथ टॉप किया है। 99.18% के साथ बेंगलुरु दूसरी, 99.14% के साथ चेन्नई तीसरी, 97.27% के साथ अजमेर चौथी और पुणे 96.92% के साथ पांचवी नंबर पर है। 1.95 लाख स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्हें 90% से ऊपर स्कोर किया है।
यह है रिजल्ट चेक करने का तरीका
सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।
10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक लॉग इन विंडो मिलेगा
10वीं का रोल नंबर दर्ज करें।
स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
बता दें कि आज ही CBSE ने 12वीं का भी रिजल्ट जारी किया है। उसमें भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं में भी त्रिवेंद्रम रीजन का परिणाम बेहतर रहा है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT