logo

रिम्स में क्लास के दौरान ही छात्रों पर गिरा सीलिंग पंखा, 2 छात्राएं घायल

fan.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से अक्सर लापरवाही की खबरे सामने आती रहती हैं। शुक्रवार को भी एक मामला सामने आया। दरअसल डेंटल कॉलेज में भवन के चौथे तल्ले पर जिस वक्त छात्र पढ़ाई कर रहे थे, उसी वक्त सीलिंग फैन गिर गया। जिससे दो छात्राएं घायल हो गई। दोनों का प्राथमिक इलाज करा दिया गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी। अचानक फैन के गिरने से क्लास में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद छात्रों में नाराजगी देखने को मिली। छात्रों ने कहा कि यह भवन जर्जर हो चुका है। 9 साल पहले इसका निर्माण हुआ था और तब से यहां दोबारा किसी भी तरह का रिपेयरिंग नहीं किया गया है। आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है। कभी भवन का प्लास्टर गिरने की शिकायत मिलती है तो कभी दीवार में दरार पड़ने की। इसके बावजूद कोई देखभाल करने वाला नहीं है। छात्रों में हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। 

 

हर दिन छात्रों का होता है आना जाना 

छात्रों ने आरोप लगाया कि विभागाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश कुमार ने पंखा गिरने के बाद भी उसी क्लास में दोबारा क्लास ली। छात्रों का कहना है कि स्थिति अगर यही रही तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिस रूम में पंखा गिरा है वहां पर प्रैक्टिकल क्लास लिया जाता है। हर दिन छात्रों का आना जाना उस बिल्डिंग में होता रहता है। इसके बावजूद भवन की रिपेयरिंग को लेकर ना तो नहीं प्रबंधन और ना ही डेंटल विभाग के पदाधिकारी गंभीर नजर आते हैं। छात्रों की मांग है कि पूरे भवन का रिपेयेरिंग करवाया जाए।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT