चाईबासा
झारखंड में जारी नक्सलरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। चाईबासा पुलिस ने भाकपा (माओवादी) संगठन के 3 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। चाईबासा पुलिस ने इन्हें पश्चिमी सिंहभूम के हुसिपी से गिफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से आईईडी बम बनाने का सामान सहित भारी मात्रा में विस्फोटक भी जब्त किया है। बताया जाता है कि चाईबासा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पश्चिमी सिंहभूम के रहने वाले हैं तीनों नक्सली
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान पश्चिमी सिंहभूम के टोन्टो थानाक्षेत्र अंतर्गत स्कुलसाई के रहने वाले 28 वर्षीय डेबाय पुरती उर्फ लेगसे पुरती, स्कुलसाई के ही रहने वाले 28 साल के जुरिया बहांदा उर्फ माटा बहांदा और पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत बंग्लासाई के 21 वर्षीय लेबिया बोईपोई के रूप में की गई है।
एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस ने इनको तब गिरफ्तार किया जब वह अपने घर आए हुए थे। चाईबासा पुलिस अधीक्षक को गुप्त जानकारी मिली थी कि तीनों चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) के रेंगड़ा आए हुए थे। एसपी ने संयुक्त पुलिस दल का गठन किया और संभावित ठिकानों पर छापेमारी का निर्देश दिया। हुसीपी गांव में छापेमारी कर तीनों को पकड़ा गया। तीनों नक्सलियों ने पिछले दिनों घटित हिंसा की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर आईईडी बनाने का सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों की इन निम्नलिखित कांडों में संलिप्तता पाई गई है।
फरवरी 2023 में गोइलकेरा थानाक्षेत्रअ अंतर्गत हाथीबुरु पुलिस कैंप का विरोध एवं पुलिस, सीआरपीएफ को लक्ष्य कर आईआईडी ब्लास्ट और फायरिंग
फरवरी 2023 में लोवाबेड़ा, टोन्टो और गोईलकेरा थानाक्षेत्र में लोवाबेड़ा, हाथीबुरु, मारादीरी में पुलिस और सीआरपीएफ को लक्ष्य कर आईआईडी ब्लास्ट, डायरेक्शनल और प्रेशर बम प्लांटेशन
मार्च 2023 में गुवा थाना अंतर्गत विस्फोटक और डेटोनेटर के मैगजीन लूटकांड में
गोईलकेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत कुईड़ा से हाथीबूरु जाने वाले रास्ते में मेरालगढ़ा में इमली पेड़ के पास पुलिस एवं सीआरपीएफ को लक्ष्य कर आईईडी बमम लगाना
जून 2023 में गोईलकेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोवाबेड़ा एवं आसपास के जंगली पहाड़ी रास्ते में पुलिस और सीआरपीएफ को लक्ष्य कर आईईडी ललगाने का आरोप
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N