logo

सरहुल पर राजधानी में लगे चंपाई सोरेन के भी बैनर-पोस्टर

champai_sarhul_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
इस वर्ष प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता चंपाई सोरेन के पोस्टर, बैनर रांची में भी दिखायी पड़े। इससे पहले वे अपने को कोल्हान और जमशेदपुर के इलाके में सीमित रखते थे। पोस्टर में उनके छोटे पुत्र बब्लू सोरेन भी चंपाई सोरेन के साथ साथ दिखायी पड़े। पोस्टर-बैनर सावंता सुसार अखड़ा द्वारा लगाया गया है। उसमें चंपाई सोरेन को अखड़ा का मुख्य संरक्षक बताया गया है। अखड़ा के इन बैनरों में चंपाई सोरेन के अलावा अलग अलग नेताओं की तस्वीर है।

Tags - ex cm soren banner poster in capital first timesarhul