द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल एक अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन हजारों श्रद्धालु सरहुल की शोभायात्रा में शामिल होंगे। इसे देखते हुए रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने शहर में कई मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
भारी वाहनों की एंट्री रहेगी बंद
1 अप्रैल को सुबह 6 बजे से रात 12:30 बजे तक मेन रोड पर सभी भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। दोपहर 1 बजे से शोभायात्रा समाप्त होने तक निजी वाहनों को भी मेन रोड में जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी बड़े वाहन रिंग रोड के जरिए अपना सफर पूरा करेंगे। जानकारी हो कि सरहुल शोभायात्रा रांची कॉलेज से शुरू होगी और रेडियम रोड, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड होते हुए सुजाता चौक पहुंचेगी। नामकुम, बड़ा घाघरा, डोरंडा की ओर से आने वाली शोभायात्राएं ओवरब्रिज के रास्ते सुजाता चौक से होते हुए चुटिया स्थित सिरमटोली सरना स्थल पहुंचेंगी। इन मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 12 से ज्यादा ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे।
इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
1. एसएसपी आवास चौक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक से सिरमटोली सरना स्थल तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
2. सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन सिर्फ जेल चौक तक ही जा सकेंगे।
3. कचहरी स्थित एसबीआई से रेडियम चौक तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
4. राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।
5. कांटा टोली से बहु बाजार की ओर जाने वाले वाहन सिर्फ बहु बाजार तक ही जा पाएंगे।
6. बहु बाजार से मुंडा चौक सरना स्थल तक सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
7. थड़पकना मार्ग और विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड की ओर आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
8. जमशेदपुर रोड (नामकुम क्षेत्र) से चुटिया केतारी बागान होकर मुंडा चौक या बहु बाजार चौक जाने वाले वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।