द फॉलोअप डेस्क
BITT पॉलिटेक्निक परिसर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। दरअसल, बीआईटीटी में छात्र गतिशील केन्द्र की स्थापना की गई है। छात्र गतिशील केन्द्र बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक है। छात्र गतिशील केन्द्र के संयोजक कृष्णा महली के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। खेल क्लब के आयोजक रंजन पासवान का कहना है कि खेलकूद से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। शतरंज बच्चों को आगे बढ़ना सीखाती है।
शतरंज आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करती है
प्राचार्य डा. कुमार सौरभ ने कि कहा की शतरंज आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करती है, याददाश बढ़ाती है, बच्च्चे समस्या का हल करना सीखते हैं। संस्थान के चेयरपर्सन डॉ० वंदना कुमारी एवं चैयरमेन डॉ० रंजीत कुमार ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया।