logo

गढ़वा : 15 हजार रिश्वत लेते धराया मुखिया, आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर मांगी थी घूस

ोमव.jpg

गढ़वाः 
गढ़वा के कोलझीकी पंचायत के मुखिया को 15 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। मुखिया को एसीबी की टीम अपने साथ लेकर चली गई है। मुखिया से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर घूस की मांग कर रहे थे। गढ़वा बस स्टैंड से मुखिया को गिरफ्तार किया गया है। पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने गिरफ्तार अजय कुमार गुप्ता गढ़वा के नगरउंटारी के पंचायत के मुखिया है। मुखिया को एसीबी की टीम मेदिनीनगर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में ले गई है। 

 

हस्ताक्षर करने के लिए पैसे मांगे थे
दरअसल, कोलझीकी पंचायत में आंगनबाड़ी के तहत भवन का योजना संचालित हो रही थी, जिसके निर्माण कार्य में मुखिया ने ठेकेदार से घुस मांगा था। पंचायत के अल्पसंख्यक टोला में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण की योजना मिली थी। योजना में सहाना बीबी मेठ थी। योजना निर्माण के कार्यदेश पंजी पर हस्ताक्षर के लिए मुखिया ने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। सहाना ने कई बार हस्ताक्षर करने का आग्रह किया था, लेकिन मुखिया ने नहीं सुनी। इसकी शिकायत सहाना बीवी के पति ने एसीबी से कर दी। एसीबी की जांच के बाद आरोप सही पाया गया। आज एसीबी की टीम रमना के इलाके में गई थी, जहां मुखिया को ट्रैप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।