logo

मुख्यमंत्री हेमंत ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- अबुआ सरकार में न मॉब लिंचिंग हुई; न कोई भूख से मरा

CM2112.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने कहा है कि पिछले 5 साल में मुझे जिन 2 बातों का सबसे ज्यादा गर्व है, वह है कि आपके अबुआ सरकार में एक भी मॉब लिंचिंग जैसी दर्द विदारक काली घटना नहीं घटी। जबकि भाजपा के डबल इंजन सरकार में यह घटना 17 बार से अधिक हुई और हमारे शांत, सहिष्णु झारखंड के ऊपर यह काला धब्बा था। 

दूसरी बात उन्होंने बताया कि इन 5 सालों में एक भी व्यक्ति की भूख से मौत नहीं हुई, जो पिछली सरकार में 2 दर्जन से ज़्यादा हुई थी। जहां डबल इंजन सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल किया था। वहां हमने 40 लाख झारखंडियों को राशन से जोड़ा।

 

हम सदैव विकास और खुशहाली की बात करेंगे
इसके साथ ही सीएम हेमंत ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि सबसे आसान कार्य होता है किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाएं झूठे प्रचार से उकसा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक लेना, अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति कर लेना। पर हमें भाजपा काट भी दे तब भी हम शांति, सद्भाव, तरक्की, विकास एवं खुशहाली की बात करेंगे। 
 

Tags - CM Hemant Soren  No Mob Lynching  Death from Hunger Political News Assembly Elections 2024 Jharkhand Assembly Elections