logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील, कहा- सरकार वेदना में आपके साथ पर मरीजों का इलाज जरूरी

पगसेदी1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में हड़ताल पर गए मरीजों से काम पर लौटने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बंगाल की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। बंगाल और केंद्र सरकार की एजेंसियाँ दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयत्नशील हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि दोषियों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। 


उन्होंने कहा कि मैं राज्य के सभी साथी डॉक्टरों से अपील करना चाहूंगा कि आपकी सरकार आपकी वेदना में आपके साथ खड़ी है, परंतु राज्य के मरीज़ों का इलाज भी अत्यंत आवश्यक है। अतः आप काम पर लौटें और मरीज़ों को स्वस्थ बनाने में अपना सार्थक सहयोग करें। मैं बताना चाहूँगा कि मैंने डीजीपी को राज्य के अस्पतालों में काम करने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि झारखंड में डॉक्टरों की हड्ताल का शनिवार को पांचवां दिन है।

Tags - Chief Minister Hemant Soren doctors strike doctors on strike