logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- हमने लड़कर राज्य लिया है अब अपना अधिकार लेंगे

ेाीालु.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को पश्चिम सिंहभूम जिला के टोंटो स्थित सेरेंगसिया पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि झारखंड राज्य वीर शहीदों के संघर्ष और बलिदान से मिला है। हमने लड़कर अलग राज्य लिया है। एक और लड़ाई लड़कर अपना अधिकार लेंगे। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार के बजट में झारखंड और आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं है। सालों से चल रही योजनाओं का नाम बदलकर हमारे बीच चलाया जा रहा है।


आधी आबादी को बना रहे हैं सशक्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में आपके आशीर्वाद से एक बार फिर हमें मजबूत सरकार बनाने का मौका मिला। हमारी सरकार आधी आबादी को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए हर महीने 15 अरब रुपए का प्रावधान किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 4.12 अरब रुपए की 246 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 54,946 लाभार्थियों के बीच 3 अरब 62 करोड़ 80 लाख 99 हजार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया और 135 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा।


कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और  विधायक कल्पना सोरेन ने 315 करोड़ रुपये की 178 योजनाओं का शिलान्यास और 96 करोड़ की 68 योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 54 हजार 945 लाभुकों के बीच 362 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों के वितरण के साथ-साथ 135 लाभार्थियों के बीच नियुक्ति पत्र भी बांटे। इस मौके पर परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, मझगांव विधायक निरल पुरती, जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू, मनोहरपुर विधायक जगत मांझी समेत प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।