द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम के बी ब्लॉक का छज्जा शनिवार को अचानक गिर गया। हादसे के वक्त ब्लॉक में मरीज और स्टाफ मौजूद थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक चार मरीजों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस गंभीर घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा, "जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के एक पुराने जर्जर भवन के हिस्से के गिरने की खबर पर जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देश दिया गया है।" इसके साथ ही उन्होंने मंत्री इरफान अंसारी को इस घटना पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही, जिला प्रशासन को दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए गए हैं।