logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 500 युवक - युवतियों के बीच बाटेंगे नियुक्ति पत्र

hemant_soren7.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज  प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित नर्सिंग /आई.टी.आई कौशल कॉलेज के युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र बाटेंगे। इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अनुसूचित जनजाति मंत्री चंपई सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस अवसर पर नर्सिंग /आई.टी.आई कौशल कॉलेज एवं कल्याण गुरूकुल के 500 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आई.टी.आई कौशल कॉलेज की छात्राओँ द्वारा संचालित सेवा कैफे का भी उद्घाटन करेंगे। इस सेवा कैफे का उद्देश्य एक सफल उद्यमी बनाने में छात्र-छात्राओं की मदद करना है। सेवा कैफे के माध्यम से विशेषकर छात्राओं में उद्यमिता संबंधी व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा।

30 हजार युवाओं को नौकरी का दावा

प्रेझा फाउंडेशन राज्य के 24 जिलों में 28 कल्याण गुरुकुल, 8 नर्सिंग कौशल कॉलेज, और एक आईटीआई कौशल कॉलेज का संचालन कर रहा है। परियोजना के माध्यम से अब तक 30 हजार से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार का दावा किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छात्राओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। हेमंत सोरेन कल्याण विभाग सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में काम कर रही प्रेझा फाउंडेशन द्वारा राजधानी के नगड़ा टोली के आईटीआई कौशल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N