logo

चतरा में चिराग पासवान का रोड शो, 500 से अधिक बाइक सवार हुए शामिल

chiraggg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज जनार्दन पासवान के लिए समर्थन मांगने चतरा पहुंचे थे। इस दौरान धरती गूंजे आसमान-रामविलास पासवान एवं चिराग पासवान जिंदाबाद के नारों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री चिराग पासवान का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया| चिराग पासवान सोमवार को एनडीए समर्थित अपने पार्टी प्रत्याशी जनार्दन पासवान के पक्ष में रोड शो करने चतरा पहुंचे। यहां करीब 500 बाइक सवार बीजेपी और एलजेपी के कार्यकर्ताओं ने चतरा में उनका भव्य स्वागत किया| बता दें कि इस दौरान चिराग पासवान ने चतरा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में मेगा रोड शो किया| इस भव्य रोड शो में चिराग पासवान एनडीए समर्थित एवं अपने पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन पासवान और बिहार के जमुई लोकसभा सांसद सह झारखण्ड के चुनाव प्रभारी अरुण भारती, पार्टी के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान व प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रधान के साथ सजी हुई खुली जीप पर सवार होकर निकले। इस दौरान उन्होंने चतरा की जनता से जनार्दन पासवान के पक्ष में मतदान करने की अपील की|चिराग पासवान ने घरों की छतों, बालकनी एवं सड़क पर खड़े लोगों का हाथ जोड़कर एवं हाथ हिलाकर अभिवादन किया| बता दें कि रोड शो के दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी थी| चिराग पासवान को देखने के लिए चतरा में जनसैलाब उमड़ा था| बीजेपी और एलजेपी के झंड़ों के साथ लोग चिराग पासवान जिंदाबाद, धरती गूंजे आसमान- रामविलास पासवान के नारे लगा रहे थे| इस भव्य रोड शो में बाइक सवार कार्यकर्ता बीजेपी और एलजेपी का झंडा लिए जुलूस की शक्ल में चिराग के आगे-आगे चल रहे थे एवं हज़ारों की संख्या में लोग चिराग की एक झलक पाने को बेताब दिखे| यहां जगह-जगह चिराग पासवान पर फूलों की वर्षा की जा रही थी| बता दें कि झारखण्ड विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान को लेकर आज शाम से प्रचार थम गया है। इसी को लेकर आज पूरे चतरा विधानसभा में चिराग का रोड शो आयोजन किया गया| गठबंधन के तहत मिले चतरा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास हर हाल में ज्यादा से ज्यादा मार्जिन से जीतना चाहती है। इसको लेकर पार्टी के बिहार सांसद सह झारखण्ड चुनाव प्रभारी अरुण भारती प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों संग चतरा में कैंप किया है| हर दिन बीजेपी या एनडीए के बड़े नेताओं द्वारा लगातार चतरा में जनसम्पर्क किया जा रहा है| एक सीट से लड़ने के बावजूद पार्टी ने अपना संकल्प पत्र भी जनता के लिए जारी किया है। इसमें राज्य के गरीब और दबे कुचले लोगों के मुद्दों को पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में प्राथमिकता दिया है | इस रोड शो में उमड़े जनसैलाब पर पार्टी नेता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि चतरा विधानसभा की सीट लोजपा रामविलास 50 हजार से ज्यादा अंतर से जीतेगी |

Tags - Chirag Paswan Chatra Road Show Election Breaking Assembly Election Breaking Election News Live