logo

रांची : सीआइएसएफ ने HEC से मांगे बकाया 115 करोड़, कहा 15 दिनों में नहीं दिये तो करेंगे कार्रवाई 

HEC_BAKAYA.jpg

रांची : 
एचइसी की आर्थिक हालत कितनी खराब है यह किसी से छिपी नहीं है। जिनके पैसे बकाया है वह बार-बार प्रबंधन से अपने पैसे की मांग कर रहे हैं। ताजा पत्र आया है सीआइएसएफ के आइजी का, उसने भी प्रबंधन को पत्र लिख कर 115 करोड़ रुपये की मांग की है। इसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। साथ में चेतावनी भी दी गई है कि अगर 15 दिनों में पैसा नहीं दिया गया तो कार्रवाई की जायेगी।


कम हुआ जवानों की संख्या
गौरतलब है कि एचइसी की स्थापना के समय से ही सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआइएसएफ को दी गयी थी। जैसे जैसे  एचइसी की आर्थिक स्थिति खराब हुई सीआइएसएफ जवानों की संख्या में भी प्रबंधन ने कमी करनी शुरू कर दी। पहले एचइसी के मुख्य गेट के अलावा तीनों प्लांटों और मुख्यालय में जवान तैनात रहते थें। लेकिन अब सीआइएसएफ जवानों की संख्या 227 रह गयी है। 


बिजली विभाग का 126 करोड़ 
बता दें कि एचइसी पर विद्युत विभाग का 126 करोड़ रुपये बकाया हैं। विभाग की ओर से प्रबंधन से बकाया भुगतान के लिए बार-बार कहा जा रहा है।