द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। इसी बीच धनबाद के बाघमारा विधानसभा सीट पर तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। यहां भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। बहरहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। वहीं, इससे पूर्व बेहराकुदर में भी पर्ची को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद ऑब्जर्वर और DSP ने हंगामा करने वाले समर्थकों को खदेड़ा।BJP समर्थकों ने जलायी प्रत्याशी की पर्ची
बताया जा रहा है कि बाघमारा में बुधवार को वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थक पर्ची बांट रहे थे, जिसमें उनकी फोटो छपी हुई थी। यह देख BJP के समर्थकों ने इसका विरोध किया और निर्दलीय उम्मीदवार रोहित यादव की पर्ची को जला दिया। इस कारण कुछ देर तक स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, पुलिस ने पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।तैनात किये गए पुलिस बल
इस मामले में बताया गया कि निर्दलीय उम्मीदवार की पर्ची को जलाए जाने के बाद नियम हाई स्कूल मैदान में BJP समर्थकों और रोहित यादव के समर्थकों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। वहीं, इस दौरान समर्थकों के बीच झड़प भी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, फिर ऐसी स्थिति न हो और इससे निबटने के लिए नियम हाई स्कूल मैदान में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।