logo

डुमरी में हुई झारखंडियों की जीत, नतीजों के बाद बोले सीएम हेमंत

a49.jpeg

द फॉलोअप डेस्क:

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मुख्यमंत्री ने डुमरी की जनता को जीत की बधाई देते हुए कहा कि झारखंड में धनतंत्र नहीं बल्कि जनतंत्र चलेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में केवल झारखंडियों की सरकार चलेगी। बता दें कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की बेबी देवी ने एनडीए की यशोदा देवी को 17,100 वोट से हराया। 

बीजेपी और आजसू पर किया तंज
एनडीए पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में बीजेपी और आजसू के छल और अहंकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने डुमरी की जीत को प्रचंड विजय करार देते हुए कहा कि यह 2024 का आगाज है। बता दें कि राजनीतिक विश्लेषक डुमरी में बेबी देवी की जीत को इंडिया गठबंधन की पहली जीत बता रहे हैं। यहां एनडीए ने पूरी ताकत झोंकी थी। 

जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई सीट
सीएम हेमंत ने कहा कि बेबी देवी, स्वर्गीय जगरनाथ महतो के अधूरे कामों को पूरा कर उनका सपना साकार करेंगी। गौरतलब है कि डुमरी विधानसभा सीट पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई थी। 5 सितंबर को मतदान हुए थे।