logo

सीएम हेमंत ने दी रबींद्रनाथ महतो को दोबारा स्पीकर बनने पर बधाई, कहा- विपक्ष जनादेश का करे सम्मान

cm_e.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है। इस विशेष सत्र के दूसरे दिन नाला विधायक रबींद्रनाथ महतो को दोबारा स्पीकर चुना गया। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन को संबोधित किया। अपने संबोधन में सबसे पहले सीएम हेमंत ने रबींद्रनाथ महतो को फिर से स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। साथ ही कहा कि पंचम झारखंड विधानसभा में रबींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सदन सफलतापूर्वक चला। सीएम ने आगे कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका भी अहम है। वहीं, इस दौरान सीएम हेमंत ने विपक्ष से आग्रह किया कि चुनाव में राज्य की जनता ने जो निर्णय सुनाया है, उस निर्णय का सम्मान करें। स्पीकर रबींद्रनाथ महतो को दी बधाई
बता दें कि रबींद्रनाथ महतो के स्पीकर चुने जाने के बाद सीएम ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी और सत्ता पक्ष की ओर से आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। आपकी अध्यक्षता में पंचम विधानसभा सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सीएम ने आगे कहा कि आपने बहुत ही सहनशीलता और संवेदनशीलता के साथ सदन को चलाया। सदन में पक्ष-विपक्ष होते हैं, दोनों की बीच आपने संतुलन और गरिमा को बनाये रखा। उन्होंने कहा कि आपने निश्चित रूप से सदन की गरिमा को मजबूत रखने में अहम भूमिका निभाई है। इसके लिए उन्होंने स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के प्रति अभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सभी ने सर्वसम्मति से आपको षष्टम विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में चुना है। सीएम ने उम्मीद और भरोसा जताया है कि षष्टम विधानसभा में भी सभी मिलकर राज्य के सर्वांगीण विकास और बेहतरी के लिए मिलकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।

Tags - CM Hemant Soren Rabindranath Mahato Speaker Jharkhand Assembly Jharkhand News