logo

CM हेमंत ने रखी इटकी में विश्वस्तरीय अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज व स्कूल की आधारशिला 

H_SOREN.jpg

रांची 

CM हेमंत सोरेन (Hemant soren) ने आज इटकी में विश्वस्तरीय अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और स्कूल की आधारशिला रखी। बता दें कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation) की ओर से इटकी में विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी के साथ 500 शैय्या वाला मेडिकल कॉलेज और स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। इटकी में संस्थान द्वारा 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। मौके पर CM हेमंत ने कहा कि आने वाले समय में इटकी की देश में अलग पहचान होगी। वर्ष 2026 तक अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय एवं स्कूल में पठन-पाठन का काम शुरू होगा। CM हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार खनिज संपदाओं से अलग हटकर विकास के अन्य संभावनाओं को तलाश रही है। 

100 वर्ष से खनिज निकाले जा रहे हैं 


CM ने कहा कि झारखंड आमतौर पर खनिज संपदाओं के लिए जाना जाता रहा है। खनिज संपदाओं की भरमार होने के बावजूद झारखंड पिछड़े राज्यों के पायदान पर खड़ा रहा है। यहां लगभग 100 वर्ष से खनिज संपदाएं निकाली जाती रही हैं, परंतु इसका लाभ झारखंड के आदिवासी-मूलवासी, गरीब, पिछड़ा अल्पसंख्यक सहित किसी भी वर्ग-समुदाय के लोगों को पूर्ण रूप से नहीं मिल पाया। झारखंड देश का ऐसा राज्य है, जहां गांव-गांव घर-घर तक बिजली पहुंचनी चाहिए थी, जो अब तक नहीं हो सका। आज भी राज्य में कई ऐसे गांव है जहां बिजली नहीं पहुंची है। झारखंड के खनिज संपदाओं का लाभ दूसरे प्रदेश के लोगों ने उठाया और वे अमीर होते रहे और हमारे राज्य के लोग गरीबी में पलते रहे। हमारी सरकार अब राज्य में सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास के रास्ते को ढूंढते हुए कई महत्वपूर्ण और कल्याणकारी कार्य कर रही है।


CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अजीम प्रेमजी से बात 

इस अवसर पर CM हेमंत सोरेन और अजीम प्रेमजी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात हुई। CM हेमंत सोरेन ने अजीम प्रेम जी को पूरे झारखंड वासियों की तरफ से अभिनन्दन और "जोहार" किया। CM ने कहा कि आपका और आपकी पूरी टीम के सहयोग से आज इटकी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और स्कूल निर्माण का शुभारम्भ हुआ है। आपकी और आपकी टीम के सहयोग से इटकी में स्थापित होने वाला यह यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज एवं स्कूल राज्य के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान बनकर उभरेगा। झारखंड आदिवासी, दलित, पिछड़ा बहुल राज्य है। मुझे पूरा विश्वास है कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन इन सभी वर्ग समुदाय के लिए सेवा भाव के साथ कार्य करेगा। राज्य को विकास की राह में आगे ले जाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएगा। 

मौके पर ये लोग थे मौजूद 

इस अवसर पर सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, अपर मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का, CM के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव राहुल पुरवार, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ  अनुराग बेहर सहित राज्य सरकार के अन्य पदाधिकारी एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।