logo

CM हेमंत का विस चुनाव से पहले वादा, 2 साल में भरेंगे राज्य सरकार के सभी रिक्त पद 

he2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले सीएम हेमंत सोरेन ने एक बड़ा वादा किया है। सीएम ने कहा है कि प्रदेश में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की मजबूत अबुआ सरकार बनने जा रही है। वहीं, राज्य में सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली भाजपा ने नियुक्तियों की राह में जो अड़चनें पैदा की थी, वो भी दूर कर लिया गया है। हेमंत सोरेन ने बताया कि जनादेश मिलने के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही 2 साल के अंदर राज्य सरकार के सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही सभी विभागों के मानव बल की मैपिंग भी होगी,फिर जरूरत के अनुसार नए पदों का सृजन भी किया जाएगा।

साक्षात्कार में सीएम ने बताया कि  इंडिया गठबंधन की सरकार ने अपने इस कार्यकाल में भी हजारों रिक्त पदों पर नियुक्तियां की हैं। इस दौरान वैसे रिक्त पदों पर भी नियुक्ति हुई है, जिन पर राज्य बनने के बाद पहली बार बहाली हुई है। हेमंत सोरेन ने भरोसा जताया कि इस चुनाव में उनकी जीत होगी और मजबूत सरकार बनेगी।सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के प्रति युवाओं का जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। आत्मनिर्भर होने के लिए युवा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। सरकार ऐसे हर वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना पर विशेष तरीके से काम करेंगे। हेमंत दोबारा के नारे के पीछे की सोच के बारे में उन्होंने कहा कि अलग झारखंड बनने के बाद इतनी चुनौती भरी सरकार किसी ने नहीं चलाई। यह सरकार 2 से ढाई वर्ष कोरोनाकाल में और अगले ढाई साल भाजपा के षड्यंत्र के कारण युद्धभूमि सरीखे हालात के बीच राज्य को सही दिशा में लेकर बढ़ने का काम बखूबी कर दिखाया है। इस सरकार द्वारा झारखंड के जनमानस की जरूरत और आकांक्षाओं के अनुरूप न सिर्फ योजनाएं बनाई गईं, बल्कि उसे धरातल पर उतारा गया है।

Tags - CM Hemant Soren Political News Election News Assembly Elections Jharkhand Elections