logo

गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा खेलकूद प्रतियोगिता-2025 के समापन समारोह में पहुंचे सीएम हेमंत, पुरस्कार वितरित किए

हेमंत_सीएम.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची के धुर्वा स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, गृह रक्षा वाहिनी में आयोजित झारखंड राज्य गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा खेलकूद प्रतियोगिता-2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के महिला-पुरुष प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने खेल और परेड के माध्यम से शानदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों सेवाओं के कर्मी राज्य सरकार के अभिन्न अंग हैं और राज्य के विभिन्न हिस्सों में निरंतर आम लोगों की सेवा में कार्यरत रहते हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खेलकूद की महत्वता को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा हैं, जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि एक ऐसा अवसर है, जो कर्मियों के उत्साह और मनोबल को बढ़ाता है। वर्तमान की व्यस्त दिनचर्या में तनाव के बावजूद, ऐसे कार्यक्रम हमें मानसिक शांति और आनंद प्रदान करते हैं।

समारोह में मुख्यमंत्री ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की और कहा कि उनकी यह प्रतियोगिता सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजी गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा अनिल पालटा, एडीजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Tags - HEMANT SOREN JHARKHAND POLICE SPORTS COMPETETION JHARKHAND NEWS CM NEWS