द फ़ॉलोअप डेस्क
झारखंड में कई जगहों पर सुबह से ED की छापेमारी चल रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जब ED की छापेमारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह छापा कोई अप्रत्याशित नहीं है। चुनाव आ गया है। विपक्षी पार्टी के लोग लग गए हैं। बता दें कि आज ईडी की टीम ने फिर झारखंड में दबिश दी है। रांची से लेकर चाईबासा तक ईडी की टीम छापेमारी में जुटी है। रांची में इंद्रपुरी रोड नंबर एक में एक कारोबारी के घर छापेमारी चल रही है। वहीं एक गैस एजेंसी के मालिक के यहां भी रेड जारी है। कहा जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहले सुबह ईडी की छापेमारी शुरू हुई है। मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड स्थित एक घर में भी छापेमारी चल रही है। एजेंसी आईएएस मनीष रंजन, मंत्री मिथलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह, मंत्री के भाई समेत कई विभागीय इंजीनियर्स से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जो जानकारी है उसके मुताबिक यह छापेमारी जल जीवन मिशन में हुए घपले से जुड़ी हुई है।
वहीं छापेमारी के बीच कैबिनेट की बैठक में प्रोजेक्ट मंत्रालय पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही उन पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव था। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूँ इसलिए दबाव बनाने के लिए ये राजनीतिक रेड भाजपा करवा रही है। उन्होंने कहा कि मैं टूट जाऊंगा लेकिन झुकूँगा नहीं और भाजपा में शामिल नहीं होऊँगा। मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव नज़दीक आता देख और ख़ुद की ख़राब स्थिति देख भाजपा कि ओर से ये राजनीतिक रेड करवाया जा रहा है।