द फॉलोअप डेस्क
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में एक सड़क हादसे में सेना के 2 जवान शहीद हो गए। ये हादसा शनिवार को हुआ, जिसमें सिमडेगा के हवलदार किशोर बाड़ा शहीद हो गए हैं। सेना के इन वीर जवानों के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ लेह से उनके पैतृक गांव भेजा जा रहा है।
इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ''लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से सिमडेगा से जवान किशोर बाड़ा जी एवं एक और अन्य जवान के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला है। मरांग बुरु शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।''
वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''लद्दाख में हुए भीषण सड़क हादसे में सेना के जवान सिमडेगा जिला के नानेसेरा गांव निवासी हवलदार किशोर बाड़ा के शहीद होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।''