द फॉलोअप डेस्क
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों का सीएम हेमंत सोरेन ने समर्थन किया है। उन्होंने पहलवानों से कहा कि आप अकेले नहीं हैं, पूरा देश आपके साथ है। दरअसल पहलवानों के द्वारा मेडल्स को गंगा में बहाए जाने की बात को लेकर सीएम ने उन्हें ऐसा नहीं करने का आग्रह किया। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि अपनी कड़ी मेहनत, निष्ठा, संघर्ष और लगन से आपने ये मेडल्स जीते हैं। आपका खून-पसीना, आपकी आत्मा बसती है इन मेडल्स में। आप अकेले नहीं हैं। पूरा देश आपके साथ है। आप सभी से विनम्र आग्रह है इन मेडल्स को गंगा में न बहाए। पूरे देश को पता चल गया है अहंकार और तानाशाही से यह देश नहीं चल सकता। बताते चलें कि पहलवानों का पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी समर्थन कर चुके हैं।
नरेश टिकैत के समझाने पर पहलवानों ने बदला फैसला
अपने मेडल गंगा में बहाने के फैसला को मंगलवार की शाम पहलवानों ने बदला। मेडल को गंगा में बहाने के लिए पहलवान हरिद्वार पहुंच गए थे। लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पहलवानों से बाती की। उनसे मेडल्स और मोमेंटो वाली पोटली भी ले ली है। उन्होंने कहा कि इन्हें राष्ट्रपति को देंगे। वहीं, टिकैत ने केंद्र सरकार को कार्रवाई के लिए 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। सभी खिलाड़ी हरिद्वार से अपने घर के लिए रवाना हो गए। इससे पहले हर की पौड़ी साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट करीब एक घंटे तक में मेडल पकड़े रोते रहे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N