logo

दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, बोले- झारखंड निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता

BOLI.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने रांची के नामकुम (लोवाडीह) स्थित दुर्गा सोरेन स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री और विधायक ने दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन का जीवन संघर्ष और समाज सेवा को समर्पित था। झारखंड के निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।