द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को सड़क मार्ग से अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और मां रूपी सोरेन के साथ पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी कुल देवता की पूजा- अर्चना की। साथ ही परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। मौके पर कई लोगों ने स्थानीय समस्याओं को रखते हुए सीएम से उस पर विचार करने की अपील की। जिस पर उन्होंने उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह शाम के सात बजे के करीब पुनः सड़क मार्ग से वापस रांची लौट गए।
फरियादियों की समस्या सुनी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने की सूचना पर नेमरा व आसपास के गांवों के लोगों में उत्साह देखने को मिला, बड़ी संख्या में झामुमो के नेता भी सीएम से मिलने नेमरा पहुंचे। उन लोगों ने भी सीएम का स्वागत किया। नेमरा में सीएम हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों और दोस्तों से भी मिले। सीएम के आने की सूचना पर कई फरियादी भी नेमरा स्थित उनके घर पहुंचे। सीएम ने उनकी समस्याएं सुनी और समाधान करने की बात कही।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
सीएम की बहन रेखा सोरेन ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन व भाभी कल्पना सोरेन अपने परिवार के साथ मिलकर कुल देवता के पूजन में शामिल होने के लिए गांव पहुंचे थे। पूजा पाठ के बाद वे वापस सड़क मार्ग से ही रांची लौट गये। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता पूरे राज्य में लागू है, चुनाव को लेकर हमलोग थोड़ा व्यस्त हैं। घर में कुल देवता के पूजन समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं। सीएम के आगमन को लेकर नेमरा के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था।