Nancy Oraon
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज नए लुक में नज़र आए। कैबिनेट की बैठक के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री सीढ़ियों से नीचे उतरे उनके लुक की चर्चा होने लगी। प्रोजेक्ट मंत्रालय में खड़े लोग हेमंत सोरेन की तुलना फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान के लुक से करने लगे। आप सब जानते हैं कि हेमंत सोरेन जब से जेल से बाहर आए हैं तब से उनके बाल और दाढ़ी बढे हुए हैं। अब उन्होंने अपने लुक को नया अंदाज दिया है।
सीएम हेमंत सोरेन अपने बाल में छोटे कर लिये हैं और दाढ़ी को नया शेप दिया है। कैबिनेट की बैठक के बाद जब मुख्यमंत्री मीडिया से बात करने के लिए आये तो मीडिया कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नए लुक को देखकर उन्हें बधाई भी दी। लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फिर जब मुख्यमंत्री गाड़ी में आकर बैठे तब उन्होंने अपने बालों पर हाथ फेरकर जरूर रिस्पांस किया। आप भी देखिये मुख्यमंत्री का ये लुक कैसे किंग खान शाहरुख़ से मैच कर रहा है।