द फॉलोअप डेस्क:
विजयादशमी के उपलक्ष्य में रावण दहन का कार्यक्रम मोरहाबादी में होगा। रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में रावण दहन के मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे। रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि गया से आए मुस्लिम कारीगरों ने इसे तैयार किया है।
मोरहाबादी में जलेगा 70 फीट का रावण
बता दें कि इस बार विजयादशमी में मोरहाबादी मैदान में 70 फीट का रावण जलेगा। कुंभकर्ण का पुतला 65 फीट तो वहीं मेघनाथ की ऊंचाई 60 फीट है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिमोट कंट्रोल से रावण दहन करेंगे।