logo

नदी से अवैध बालू उठाव करते 4 ट्रैक्टर को सीओ ने किया जब्त

2121.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सिमडेगा जिले में अभी तक नदी घाटों का टेंडर नहीं हुआ है। इसके बावजूद बालू का अवैध रूप से उठाव कर तस्कर बिक्री कर रहे हैं। ऐसे में अवैध बालू उठाव करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस क्रम में नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव करने वाले 4 ट्रैक्टरों को सिमडेगा सीओ प्रताप मिंज ने जब्त किया। उसे सिमडेगा थाना को सुपुर्द किया है। इस संबंध में सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि लगातार चोरी-छिपे पालामड़ा नदी से भारी मात्रा में अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है। सूचना के आलोक में सिमडेगा थाना की सब-इंस्पेक्टर मनीता कुमारी दलबल के साथ अंचल कार्यालय कर्मचारी के साथ टीम बनाकर छापेमारी की। कुल 4 ट्रैक्टरों को अवैध बालू उठाव करते हुए पकड़ा गया। सीओ ने लिखित आवेदन देते हुए सिमडेगा थाना में अवैध खनन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।

हड़कंप का बन गया माहौल
अवैध बालू उठाव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टर मालिकों के बीच हड़कंप का माहौल बना गया। सीओ ने कहा कि लगातार अभियान जारी रहेगा। जो भी पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N