logo

ED ऑफिस पहुंचे CO शशि भूषण सिंह, पूछताछ शुरू

edoff6.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
CO शशि भूषण सिंह ED कार्यालय पहुंच गये हैं। उनसे पूछताछ शुरू हो गई है। 12 मार्च 2024 को शशिभूषण के आवास पर छापेमारी में कई जमीन के दस्तावेज मिले थे, उसे लेकर ही पूछताछ होगी। बता दें कि 4 अप्रैल को अंबा प्रसाद से पूछताछ होगी। अंबा के भाई अंकित साह को ईडी ने 5 अप्रैल को बुलाया है। 


मार्च माह में हुई थी छापेमारी 
बता दें कि 12 मार्च को विधायक अंबा प्रसाद के घर सहित उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। शशिभूषण सिंह का ठिकाना भी उनमें से एक था। इस छापेमारी के दौरान ईडी को कैश समेत कई सामान मिले थे। 35 लाख रुपये कैश के अलावे डिजीटल डिवाइस, सर्किल ऑफिस के फर्जी स्टांप, बैंक के और कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए थे। बता दें कि CO शशि भूषण सिंह वर्तमान में गोविंदपुर के सीओ हैं। वह रांची अंचल कार्यालय में भी कार्य कर चुके हैं। जब वह रांची में तभी भी जमीन के एक मामले में उनका नाम सामने आया था।  

Tags - Jharkhand news jharkhand latest news jharkhand ki khabar jharkhand updatejharkhand ed news