logo

कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने किया CCL में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, सांसद महुआ माजी रहीं मौजूद 

yrty.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने आज रांची के सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने CCL के कार्यों की समीक्षा भी की। उद्घाटन समारोह में सांसद महुआ माजी, विधायक और CCL के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

पेशेवर कौशल में होगा सुधार
बताया गया कि सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य सुरक्षा कर्मियों को ओरिएंटेशन और रिफ्रेशर प्रशिक्षण प्रदान करना है। ताकि उनके पेशेवर कौशल में सुधार हो सके। यह केंद्र अत्याधुनिक इनडोर और आउटडोर प्रशिक्षण सुविधाओं से लैस है, जो कर्मचारियों को सुरक्षित और कुशल संचालन के लिए तैयार करेगा।CMPDI में 5जी यूज केस टेस्ट लैब का भी किया उद्घाटन
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने CCL के उद्घाटन से पहले सेंट्रल कोल प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) में 5जी यूज केस टेस्ट लैब और कचरे से बने शोपीस का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने CMPDI के कार्यों की समीक्षा की। इसमें संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार, निदेशक शंकर नागाचारी, अजय कुमार और अच्युत घटक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

सीएम के साथ करेंगे चर्चा
किशन रेड्डी की यह झारखंड यात्रा आगामी 10 जनवरी को और भी महत्वपूर्ण होगी, जब वह कांके के सुकरहुट्टू स्थित रिनपास में 200 बेड के अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोयला कर्मियों की समस्याओं, बकाया राशि और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

Tags - Coal MinisterKishan Reddy Inauguration CCL Safety Training Center MP Mahua Maji