logo

धनबाद : कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

ेोीि.jpg

धनबादः 
झारखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कारोबार जगत के लोगों को अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। इन दिनों कई जमीन कारोबारियों को टारगेट कर हत्या की गई है। इसी बीच कोयला कारोबारी सहबाज सिद्दीकी उर्फ बबलू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना बैंक मोड़ के विकासनगर की है। गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं। घटना रविवार देर रात डेढ़ बजे की है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, घटना की सूचना दी है।  पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बबलू घर का अकेला बेटा था। उसकी एक 6 साल की बेटी और 2 साल का बेटा हैं। बबलू की उम्र लगभग 32 साल बताई जा रही है।


बिजनेस पार्टनर से गया था मिलने 
बताया जा रहा है कि बबलू , पप्पू मंडल के साथ कोयले का बिजनेस करता था। यह वही पप्पू मंडल है जिस के आवास पर कुछ दिन पूर्व गोली चली थी । रविवार रात वह पप्पू मंडल से मिलने उसके ऑफिस गया था। पप्पू के ऑफिस से घर लौट रहा था, तभी उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। उसे सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।बबलू की हत्या के बाद धनबाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। धनबाद में कहीं वीडियो वायरल करके तो कहीं पर्ची के माध्यम से अपराधी घटना की जिम्मेवारी ले रहे हैं। कुख्यात अपराधी प्रिंस खान को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उसने कई बार पुलिस को खुली चुनौती भी दी है।