logo

सीता सोरेन पर कथित टिप्पणी मामले में अनुसूचित जनजाति आयोग ने दिये जांच के आदेश, बढ़ सकती हैं इरफान की मुश्किलें  

aayog26.jpg

रांची 

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की ओर से सीता सोरेन पर की गयी कथित टिप्पणी मामले की जांच होगी। इसका आदेश राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने दिया है। आयोग ने एल खियांग्ते मुख्य सचिव, वंदना डाडेल प्रधान सचिव,  डॉ. एहतेशाम वकारिब पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा, अजय कुमार सिंह पुलिस महानिदेशक और कुमुद सहाय उपायुक्त, जामताड़ा को पत्र लिखकर ये आदेश दिया है। 


जारी पत्र में कहा है कि समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनलों में कहा जा रहा है कि "इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के लिए अमर्यादित टिप्पणी की। इसकी जांच की जाये और इसकी रिपोर्ट 3 दिन में प्रस्तुत करें। पत्र में आगे कहा गया है कि यदि नियत अवधि में उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो आयोग भारत के संविधान के अंतर्गत सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग कर सकता है। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest