logo

कई जिलों से फरियाद लेकर कांग्रेस भवन पहुंचे फरियादी, मंत्री ने ऑन स्पॉट किया समाधान

cung.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कांग्रेस भवन रांची में आज जन-सुनवाई कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य के विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर मामला सुलझाने का निर्देश दिया। इस जन-सुनवाई कार्यक्रम में रांची, रामगढ़, पलामू, गिरिडीह, दुमका लातेहार, बोकारो जिला के विभिन्न प्रखंडों से लोग जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जन-सुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल्ड स्टोरेज निर्माण, तालाब, डीप बोरिंग, पेंशन योजना, नौकरी, सौर उर्जा, दाखिल खारिज, जेपीएससी मामले, कूप निर्माण, गाय आवंटन, गाय पालन, मत्स्य पालन, कृषि यंत्र आवंटन, सुखाड़, सब्जी बाजार निर्माण संबंधित मामलों के निराकरण के लिए कृषि मंत्री से आग्रह किया गया।


प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि तमाम जनसुनवाई कार्यक्रम में आये लोगों के आवेदन पर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। जन-सुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, नेली नाथन, जगदीश साहु, नरेन्द्र लाल गोपी, राजीव प्रकाश चौधरी उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N