logo

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो को लेकर JMM ने अरगोड़ा थाना में दर्ज करवाया शिकायत 

JMMSIKHAYAT.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडे ने अरगोड़ा थाने में एक आवेदन देकर भौकाल टीवी नामक यूट्यूब चैनल व फेसबुक चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। आवेदन में कहा गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बारे में आपत्तिजनक, अनर्गल और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो भौकाल टीवी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक में प्रसारित किया गया है। उस वीडियो में मुख्यमंत्री का नाम लेकर काफी अमर्यादित एवं अपमानजनक तथ्यों को परोसा गया है जो कि बहुत ही खेद का विषय है।


कार्रवाई करने का आग्रह 
आगे उन्होंने लिखा कि इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी एवं आपत्तिजनक तथ्यों से एवं सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे संपूर्ण झारखंडवासियों, पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष एवं आक्रोश है। आपत्तिजनक तमाम झारखंड एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया जा रहा है एवं राज्य में अशांति फैलने का खतरा है। मनोज पांडे ने आग्रह किया है कि इस चैनल के संचालक, रिपोर्टर एवं जो व्यक्ति बयान बाजी कर रहा उसे चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं उस वीडियो के प्रसारण पर रोक लगाई जाए एवं जो भी ऐसे तथ्यों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं उन पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT