द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए कायराना आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना के विरोध में जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदिरा चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हुए। कार्यक्रम में शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई और केंद्र सरकार की चुप्पी को शर्मनाक बताया गया।
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कश्मीर को स्वर्ग बनाने के दावे करता था, वह आज पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि एकजुट होकर देश की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से अपील की कि वे इस आतंकी हमले का पुरजोर विरोध करें और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।
कांग्रेस ने साफ कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और असफल नेताओं को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। पार्टी ने चेताया कि अगर केंद्र सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी। यह केवल कैंडल मार्च नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा को लेकर चेतावनी है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे, पूर्व अध्यक्ष प्रभु मंडल, उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, मुक्ता मंडल, अशोक नायक, इरशाद उल हक अर्शी, विनोद छतरी, तनवीर आलम, बुलू चक्रवर्ती, मुश्ताक अंसारी, अमरनाथ मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।