सारठ, देवघर
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सारठ में चुनावी सभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में माता, बहनों बेटियों का स्थान बहुत ऊंचा है। लेकिन यहां क्या हो रहा है हमारी एक बहन एक बेटी को कांग्रेस के नेता गालियां देते हैं। बहन सीता सोरेन के लिए उन्होंने क्या-क्या नहीं कहा। आखिर उनलोगों में इतनी हिम्मत आई कहां से। ये हिम्मत इसलिए आई कि महिलाओं को गाली देकर भी उनका कुछ नहीं होगा क्योंकि सरकार उनका रक्षा करने के लिए बैठी है। वो जानते हैं कि जेएमएम को आदिवासी बेटी के मान सम्मान की कोई चिंता नहीं है। इसलिए कांग्रेस और उनके नेता अपमान करते हैं। ये देखकर भी जेएमएम के लोग चुप रहते हैं। कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक है। कांग्रेस के शहजादे ने साफ कर दिया है कि वो एसटी, एससी और ओबीसी को आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं।
पीएम ने कहा, इनके पिता जी जब कांग्रेस के सर्वे सर्वा थे तब ही उन्होंने आरक्षण हटाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अखबारों में विज्ञापन छपवाए और आरक्षण को गुलामी बताया था। आरक्षण को बंधुआ मजदूरी बताया था। लेकिन एसटी, एससी और ओबीसी की एकजुटता के कारण वे सब चुनाव हार गये। तब से आज तक कांग्रेस को कभी भी केंद्र सरकार में पूर्ण बहुमत नहीं मिला। आज भी जिन राज्यों में एसटी, एससी और ओबीसी की आबादी ज्यादा है वहां कांग्रेस का पत्ता साफ हो चुका है। इसलिए कांग्रेस ने एक नई साजिश रची है। कांग्रेस ने आपलोगों की आंखों में धूल झोंकने का एक नया खेल खेला है। ये लोग अब एसटी, एसटी ओबीसी की जो सामूहिक शक्ति बनी है।
मोदी ने कहा, कांग्रेस वाले इस सामूहिक शक्ति को तोड़ना चाहते हैं। यहां अनेत जातियां है जो अभी खुद को ओबीसी के रूप में एकजुट बनाए हैं। कांग्रेस चाहती है कि ये सारी जातियां आपस में लड़े। कांग्रेस जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है। कांग्रेस पूरे ओबीसी समाज को आपस में लड़ाना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि एससी, एसटी और ओबीसी की पहचान खत्म हो जाए। सैंकड़ों छोटी मोटी जातियों में बिखर जाए आपस में लड़ता रहे। जिस दिन ऐसा होगा उस दिन आपकी सामूहिक ताकत खत्म हो जाएगी उस दिन कांग्रेस एसटी,एससी, ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देगी। मैं आपको जगाने आया हूं। आपको सावाधान ज्यादा रहना है एक है तो सेफ हैं।