logo

CM चंपाई से मिले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, कहा- जल्दी निकालें परीक्षाओं के रिजल्ट 

IRFAN2.jpeg

रांची 

जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने आज सीएम चंपाई सोरेन से मुलाकात की और अपनी मांगें उनके समक्ष रखीं। अंसारी ने सीएम चंपाई से JSSC CGL, PGT और ITI इंस्ट्रक्टर परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की। इस पर सीएम ने उनको सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार इन मामलों को लेकर गंभीर है। जल्दी ही इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये जायेंगे। कहा कि इस रास्ते में जो भी समस्याएं हैं, उनको सुलझा लिया जायेगा। 

बीजेपी पर किया हमला 

इरफान ने आगे कहा कि झारखंड में गरीबी का आलम यह है कि हमारे बच्चे दूसरे राज्यों में लकड़ी चीरने जाते हैं। इससे कमाई कर परिवार को पलते हैं। कई बार हादसा हो जाता है और उनकी मृत्यु हो जाती है। यह इस राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है। स्थानीय लोग गरीबी से मारे जा रहे हैं और वहीं बीजेपी के लोग इनके आंसुओं के पोंछने के बजाय मजा ले रहे हैं। कहा कि विधानसभा चुनाव  बीजेपी के इसी चेहरे को जनता के सामने लाना है।  


 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chat.whatsapp.com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn