logo

दलित, आदिवासी और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर कांग्रेस मुसलमानों को देना चाहती है- बगोदर में बोले शिवराज चौहान 

shch14.jpg

बगोदर 
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने आज बगोदर के बिरनी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि दलित, आदिवासी और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर कांग्रेस, मुसलमानों को देना चाहती है। अब ये आपके हाथ में है कि इसे आप इसे स्वीकार करते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि झारखंड में चारों तरफ अत्याचार, अन्याय और लूट मची है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोल रहे हैं कि घुसपैठियों को ₹450 में गैस का सिलेंडर देंगे। कहा कि आप से निवेदन है कि  आज झारखंड की पवित्र धरती संकट में है, इसे घुसपैठियों से बचा लो।


चौहान ने आगे क हा, बगोदर विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह की निष्ठा भारत में नहीं है। ये भारत भक्त नहीं, चीन के समर्थक हैं। कहा, कल प्रथम चरण में जो मतदान हुआ है, मैं आज गर्व के साथ कह रहा हूं कि झारखंड में दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। कहा कि JMM-कांग्रेस और RJD के ठगबंधन वाली सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। वोट के लिए जनजातीय अस्मिता का सौदा किया जा रहा है। अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है। 23 नवंबर को 'कमल' खिलेगा और झारखंड के विकास का सूर्योदय होगा। बता दें कि चौहान ने आज बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बिरनी में भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में चुनावी सभा की। 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News