logo

'बिहार का जंगलराज झारखंड में दोहराने की साजिश', JMM विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले बाबूलाल?

babulalmarandinews.jpg

द फॉलोअप डेस्क,रांची 
झारखंड की राजनीति में 31 दिसंबर को बड़ा फेरबदल हुआ है। गांडे विधानसभा से JMM विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। JMM विधायक के इतिफे पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में चल रही महागठबंधन के सरकार को जंगल राज बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि "झारखंड में भी बिहार के जंगल राज के ज़माने का इतिहास दुहराने का प्रयास हो रहा है। चारा घोटालेबाज़ लालू प्रसाद के सारे पैंतरे फेल हो गये तो राबड़ी देवी को “खराऊ मुख्यमंत्री” बनाकर लालू जेल चले गये। एक के बाद एक सजा हुई। जेल जाते-आते उनकी पूरी उम्र निकल गयी। घपले-घोटाले एवं आदिवासियों की जमीन-जायदाद, जल, जंगल, ज़मीन, पहाड़, लूटकर थोड़े समय में ही बेहिसाब धन-दौलत जमा करने की भूख के चलते केश-मुकदमे में फंसे सोरेन परिवार के एक्सीडेंटल राजकुमार हेमंत सोरेन के सारे पैंतरे फेल हो गये तो वे अब अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर खुद जेल जाने की योजना बना रहे हैं"। 

हेमंत जी का बाकी का जीवन जेल आने-जाने में कटेगा
बाबूलाल ने लिखा कि हेमंत जी को पता है कि जितना घोटाला और गलत काम वो कर चुके हैं कि अब उनके बाकी का जीवन जेल जाने-आने और केस मुकदमों में ही कटेगा। वैसे भी सोरेन परिवार ने सत्ता एवं पार्टी का शीर्ष पद परिवार के लिये ही रिजर्व रखा हुआ है क्योंकि इन्हें और किसी पर भरोसा नहीं है। लेकिन पार्टी के निष्ठावान सारे सीनियर विधायकों और राजनीति में वर्षों से सक्रिय परिवार के दूसरे सारे लोगों को ठेंगा दिखाकर राजनीति से दूर-दूर तक सरोकार नहीं रखने वाले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर जेल से राजपाट चलाने की योजना को सफल बनाना हेमंत जी के लिये उतना आसान नहीं है? 

हेमंत जी ने झारखंड को लूटकर किया बर्बाद 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि समय बदल गया है। पब्लिक तक सारी बातें आसानी से पंहुच जाने की आधुनिक सुविधा के इस युग में ये सब मनमानी बहुत दिनों तक नहीं किया जा सकता। गांव देहात के लोगों तक यह बात पंहुच गई है कि हेमंत ने झारखंड को दौलत की भूख में लूटकर बर्बाद कर दिया है और सिर्फ अपने लिये बेहिसाब धन-दौलत जमा करने का काम किया है। जनता सही समय पर इनके किये का हिसाब लेगी और सोरेन परिवार के आतंक एवं लूट राज से झारखंड को मुक्त करायेगी। देखते जाईये।